सुजानगढ़।कोतवाली पुलिस को लगातार कैफे की आड़ में अनैतिक कार्यों की शिकायत को लेकर पुलिस ने पर कारवाई करते हुए कुल 10 जनों को गिरफ्तार किया।साथ ही कैफे में लड़कियां भी थी जो कि नाबालिग थी उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शहर में कैफे धनलक्ष्मी काम्प्लेक्स में टॉम एन्ड जेरी, सब्जी मंडी में हम तुम व घोड़ेला टॉवर स्थित ओके रेस्टोरेंट पर अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, उसी को लेकर यह कारवाई की गई है, साथ ही मीणा ने बताया कि कैफे संचालकों को हिदायत दी गई है कि कैफों में लगे केबिन तुरन्त हटायें। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। राकेश (18) पुत्र पप्पूराम मेघवाल निवासी धूड़ेला, पिंटू पंवार (20) ओमप्रकाश निवासी वार्ड 59 सुजानगढ़, आमीर खान (27) पुत्र छोटू खां निवासी वार्ड 31 सुजानगढ़, मनीष (19) पुत्र कमल शर्मा निवासी भोजलाई बास सुजानगढ़, जावेद (19) पुत्र युसूफ कायमखानी वार्ड 44 सुजानगढ़, कुनाल (24) पुत्र सोहनलाल मेघवाल वार्ड 26 सुजानगढ़, राहुल (24) पुत्र भंवरलाल जाट निवासी तिलोटी जसवंतगढ़, इरफान (19) अब्दुल सत्तार तेली निवासी नुंवा, आसूसिंह (26) पुत्र शरूरसिंह राजपूत निवासी जसवंतगढ़, महेंद्र सैनी (23) पुत्र लालचंद जाती माली निवासी धिरणिया नेछवा को गिरफ्तार किया।