किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार की दी जानकारी

किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार की दी जानकारी

Spread the love

सरदारशहर. उपखंड क्षेत्र के गांव सावर में इफको किसान जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन सरपंच भंवरलाल पांडर की अध्यक्षता मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार लेने के लिए बैठक किसानों को जागरूक किया गया। गोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि इफको उप महाप्रबंधक सोहनलाल सारण ने किया को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार लेने के लिए किसानो को नई तकनिकी से खेती करनी होगी। इफको द्वारा 50 प्रगतिशिल किसानों को सम्मानित किया गया। इफको उप महाप्रबंधक सारण ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे के जीवन चक्र पूर्ण करने के लिए जरूरी पौषक तत्व, उनकी उपलब्धता के स्त्रोत, पौधों द्वारा ग्रहण की प्रक्रिया व उनके उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी। पारम्परिक यूरिया व डीएपी से आधुनिक नेनो यूरिया व डीएपी की निर्माण, उपयोग व प्रभाव के अन्तर को समझाते हुए असिंचित फसलों में सही समय उचित मात्रा के घोल की सही विधि से छिड़काव की जानकारी देते हुए इसे वरदान बताया। साथ ही फसलों में छिड़काव किए जाने वाले खरपतवारनाशी, फफूंद व कीटनाशक व जल विलेय उर्वरकों आदि के साथ मिलाकर छिड़काव करने से पहले एक बार उनकी आपसी कम्पेबिल्टी की जांच जार विधि से जरूर करने का आग्रह किया। नेनो डीएपी की 3-5 एम एल प्रति किलोग्राम बीज मात्रा के हिसाब से बुवाई से 1-2 घंटे पहले बीज को उपचारित कर बुवाई करने पर जल्दी व अधिक अंकुरण के प्रभाव को किसान अपने खेत में स्वयं देख सकते हैं। एसएफए मुकेश ढाका ने सल्फर, जिंक,सागरिका व जल विलेय उर्वरकों की मात्रा सही समय व उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इफको एमसी सीनियर एमडी विनोद खैरवा ने खरीफ फसल ग्वार,कपास व मूंगफली आदि के बीज शोधन, खरपतवार नियंत्रण व कीट तथा रोग प्रबंधन की जानकारी देते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर गौरधन पांडर,काशीराम सारण,तुलछाराम मेघवाल,किशनलाल मेघवाल,बुधाराम मेघवाल,गोरधन बेनीवाल,विकास बागड़वा,जीवनराम पांडर,श्यामलाल शर्मा आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert