सरदारशहर। मीनू वर्मा उपखंड अधिकारी सरदारशहर द्वारा आज पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को बिजली पानी एवं विभाग की फ्लैगशिप योजना कृषि कनेक्शन घरेलू कनेक्शन पीएचडी विभाग से संबंधित रिपेयर लीकेज बिजली विभाग से संबंधित बिजली की समस्याएं पानी की समस्या आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर भगवान सिंह आयुक्त नगर परिषद सरदारशहर , रतनलाल मीणा तहसीलदार सरदारशहर, अजय कुमार नायब तहसीलदार भानीपुरा, अशोक पारीक cbeo, मुकेश तिवारी सीडीपीओ सरदारशहर,विकास सोनी बीसीएमओ सरदारशहर, शशिकांत मीना aen सरदारशहर , विकास यादव aen pded, सुभाष स्टैटिसटिक्स डिपार्मेंट, मामराज बेनीवाल, मुकेश bso, अभिषेक पारीक आदि उपस्थित रहे।
