सरदारशहर। पुलिस थाने में सोमवार को 16 वर्षीय नाबालिग के साथ एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में अपने मामा के घर रह रही एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपनी सगे भाई के साथ आकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि रविवार शाम को 5 बजे मैं मेरे मामा के घर से पश्चिम दिशा की ओर खुले में शौच करने के लिए गई थी। तभी गांव का ही एक व्यक्ति जो पहले से मुझ पर बुरी नजर रखता था। उस व्यक्ति की भाभी ने उस व्यक्ति को मेरे बारे में बताया कि वह शौच के लिए जा रही है अब तेरे पास मौका है उसके पीछे-पीछे जा। तभी उक्त वेक्ति मेरे पीछे आया और मुझे बाहों में भरकर जमीन पर पटक लिया और जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और मेरे गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की। उस वेक्ति की भाभी जो की अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप का ध्यान रखने के लिए उस वेक्ति का सहयोग कर रही थी। तभी मेरे द्वारा जोर-जोर से शोर मचाने पर मेरी आवाज सुनकर मेरा मामा भाग कर आए। तभी उस व्यक्ति की भाभी ने तेज आवाज में कहा कि भाग जाओ इसका मामा आ रहा है। मेरे मामा को आता देख वह वेक्ति मुझे छोड़कर भाग गया। फिर मैं मेरे मामा के साथ में घर आ गई। घर आकर मेने परिवार वालों को पूरी बात बताई। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![खुले में शौच के लिए गई 16 वर्षीय नाबालिग के साथ 1 व्यक्ति ने किया दुष्कर्म का प्रयास, सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज](https://divyanews.com/wp-content/uploads/2024/06/2023_11largeimg01_Nov_2023_120315110.jpg)