सरदारशहर। एसबीडी राजकीय महाविद्यालय, सरदारशहर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक आयुष विभाग द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसन, प्राणायाम, यौगिक क्रियाएं एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया। प्रथम सत्र के इन आसन, प्राणायाम, यौगिक क्रियाएं एवं ध्यान का अभ्यास महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ प्रभाकर दीक्षित द्वारा करवाए गए।
द्वितीय सत्र में निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इन कार्यक्रमों में विधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। ये कार्यक्रम महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुनिता मीणा के निर्देशन में संपादित किए गए।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुश्री कोमल मीणा बीए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय स्थान पर सुश्री पलक स्वामी बीएस सी प्रथम वर्ष रही।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुश्री मोनिका चौधरी बीएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय स्थान पर श्री करण सिंह राजपुरोहित बीए प्रथम वर्ष रहे ।
निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका में महाविद्यालय के सहायक आचार्य भौतिक शास्त्र सुरेन्द्र कड़वासरा, सहायक आचार्य वनस्पति शास्त्र अशोक कुमार मेघवाल, सहायक आचार्य वनस्पति शास्त्र सुश्री भावना गुर्जर रहे।इन कार्यक्रमों के आयोजन में महाविद्यालय के कार्मिक राजेंद्र चौधरी, ममता रैगर, बलदेव शर्मा, विपिन चोटिया इत्यादि ने उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सुनिता मीणा ने सभी आगंतुक एवं सहभागी जनों का आभार व्यक्त किया।