सुजानगढ़।मानव सेवा संस्थान, कोलकाता-सुजानगढ़ एवं सुजानगढ़ नागरिक परिषद, कोलकाता-सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मानव सेवा संस्थान लुहारागाड़ा भवन में निशुल्क नैत्र चिकित्सा परामर्श एवम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्व. नवरत्नमल डोसी एवम स्व. कंचनदेवी डोसी की पुण्यतिथि पर सुनील डोसी, अर्चित डोसी की ओर से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी तनसुखराय रामपुरिया थे। शिविर का उद्घाटन डॉ. सरोज छाबड़ा, लॉयंस क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया और कमला सिंघी ने किया। सुजानगढ़ नागरिक परिषद के सचिव आदित्य कोठरी ने बताया कि सुजानगढ़ नागरिक परिषद अपने स्थापना के 60वें वर्ष पर सुजानगढ़ में कई सेवा प्रकल्प करवाने जा रही है। इस शिविर में 206 रोगियों का परीक्षण किया गया एवं ऑपरेशन के लिए चयनित रोगियों का ऑपरेशन मोहन जैन आई हॉस्पिटल में किया गया।
कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान के समनव्यक माणकचंद सर्राफ, नवरतनमल छाजेड, पूर्व चेयरमैन ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मांगीलाल प्रजापत, राजेश बगड़ा, विकास गंगवाल, अमरसिंह भूतोड़िया, दिनेश तंवर, जगदीशप्रसाद जालान, खडकसिंह बांठिया, महबूब छींपा, रविकांत मूंधड़ा, सुनील सडूवाला, तरुण लोढ़ा ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा राजकुमारी भूतोड़िया, संपत देवी बेंगानी, मूलचंद तिवाड़ी, प्रेम जोशी, देवकृष्ण मालपानी, प्रेम प्रजापत, श्याम सुंदर तोदी आदि मौजूद रहे।