सरदारशहर. संगम फाउंडेशन की प्रेरणा से दिल्ली प्रवासी भामाशाह संपतमल सेठिया की ओर से अपने पुत्र पारस सेठिया की स्मृति में उप जिला अस्पताल में यूरीन एनालाइजर भेंट किया। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डा.चंद्रभान जांगिड़ ने भामाशाह का आभार जताते हुए बताया कि एनालाइजर से मरीजों की करीब 10 से अधिक जांचें से की जा सकेगी, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा।

संगम फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक बैद ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से भामाशाहों को प्रेरित कर आगे भी अस्पताल के विकास के लिए कार्य किया जाता रहेगा। इस अवसर पर लेखाधिकारी कानाराम सारण, संस्था के सचिव अमरचंद पंवार, पार्षद याकूब खान, लैब इंचार्ज भोमाराम, दीपक सेठिया, मांगीलाल दूगड़, सायर किलानीया, सुनील सेठिया आदि मौजूद थे।