सरदारशहर के बंधनाऊ गांव में शनिवार देर शाम को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मृत मिलने पर घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक की पहचान की कोशिश करवाई तो मृतक की पहचान सरदारशहर के वार्ड 4 निवासी 30 वर्षीय रिछपाल उर्फ हरीश पुत्र चेतनराम साटिया के रूप में हुई। सोमवार को पुलिस ने परिजनों की लिखित रिपोर्ट पर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई बाबूलाल पुत्र चेतनराम साटिया ने रिपोर्ट दी की मेरे भाई रिछपाल उर्फ हरीश साथिया उम्र 30 साल की अज्ञात बीमारी के चलते बन्धनाउ गांव में अकस्मात मृत्यु हो गई थी।

मेरे भाई की मृत्यु के संबंध में मुझे कोई शक सूबा नहीं है। हम कोई पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते है। जिस पर पुलिस ने मृतक रिछपाल उर्फ हरीश के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक चार भाइयों में बड़ा था और मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक गाय और भैंसों के खुर काटने का कार्य करता था।