सुजानगढ़। निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा के बुढ़िया बालाजी से अच्छी बारिश की कामना की गई।इस दौरान सरपंच सविता राठी तथा ग्रामीणों ने हवन तथा जोत करवा कर बारिश के लिए पूजा अर्चना की क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना की गई।
सरपंच राठी ने बताया कि अच्छी बारिश के लिये काफी वर्षों से बुढ़िया को रिझाने की परम्परा चल रही है, उसी का हर साल ग्रामीणजन निर्वहन करते हैं।
पं. कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि हर साल बालाजी को धन धान्य समृद्धि अच्छी फसल की कामना हेतु पूजा कर मनाते है,भीवा राम कुम्हार ने बताया कि बालाजी हमेशा अरदास सुनते है,इस अवसर पर सुआ कंवर,भंवरी,पतासी आदि महिलाओं ने भजन गाए,पूजा शिव कुमार शर्मा पंडित ने करवाई,डूंगर बालाजी के पुजारी प्रकाश स्वामी,गजानंद शर्मा,पूनम नाई,दीप चंद गिलड़ा,ओमप्रकाश,राकेश,रमेश,धन्ना राम मेघवाल ,गणेश स्वामी,उप सरपंच गणपत दास स्वामी,रूप सिंह,रामचंद्र माली,सोहन राम माली,हनुमान गुर्जर एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।