सरदारशहर। शहर के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में प्रांगण में बाबा रामदेव जी का पैदल यात्री संघ के बैनर तले विशाल जागरण का लगाया गया। जागरण में संत कैलाश नाथजी और गुलाब नाथजी महाराज रूकनसर धाम ने बाबा रामसा पीर के भजनों की अमृत वर्षा कर मंदिर प्रागण में भक्तिरस की गंगा बहाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व मंदिर पूजारी गोगराज चौहान व मनोज कुमार लालचंद आदि ने बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। गणेश वंदना के साथ शुरू हुए जागरण में संत कैलाश नाथजी व गुलाब नाथजी महाराज द्वारा प्रस्तुत भजन म्हारो हैलो सूणो नहीं रामापीर, खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणिचा रा धणिया, म्हाने घौडलियो मगंवादे म्हारी मां, गेरी गेरी बिरखा रे भाया आदि भजनों पर श्रोता झूम उठे। देर रात चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित रहे।
बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष शंभुदयाल पारीक ने बताया कि सरदारशहर से रामदेवरा धाम के लिए हर साल की भांति इस साल भी गुरुवार 29 अगस्त को बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ की 47 वीं फेरी के लिए बड़ी संख्या में बाबा के अनन्य भक्त बाबा के रामदेवरा धाम के लिए पैदल रवाना होकर रामदेवरा धाम के लिए जायेगें। जिसकों लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि पैदल जत्था बैण्ड बाजें के साथ मंदिर में बाबा को धोक लगाकर रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए रात्री में बन्धनाऊं में विश्राम करेगें। जागरण में में बाबूलाल सांखला, ओमप्रकाश तिवारी, ललीत जैसनसरीया, राजेन्द्र सिंह, किशनलाल, रामलाल सुथार, अशोक कड़ेल, रणजीत जोड़ा, कनकमल नाई, अशोक सेन राजलदेसर, भगवती प्रसाद सोनी, सीताराम मोयल, गणेश दर्जी, हरि भामा, गजानन्द शर्मा, अनिल शर्मा, सीताराम नाई, रामचंद्र नाई, हरिओम भामा सहित बड़ी संख्या में बाबा रामदेव जी के भक्त उपस्थित रहे।