सरदारशहर की मजिस्ट्रेट आवास के पास पिछले लंबे समय से राहगीर, वाहन चालक और स्थानीय लोग पानी निकासी और टूटी सड़क से परेशान है। गुरुवार को समस्या से परेशान लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वाहन चालक गोविंद जाट ने बताया कि मजिस्ट्रेट आवास के पास पिछले लंबे समय से मुख्य सड़क पर पानी एकत्रित रहता है जिसके चलते धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, और अब हालात यह है कि प्रतिदिन 3 से 4 वाहन सड़क पर गहरे गड्डो में फंस जाते हैं, जिसके चलते वाहनों को वापस निकालने में घण्टो तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। नगर परिषद को कई बार अवगत करवाने के बाद भी नगर परिषद प्रशासन की ओर से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते यह समस्या दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वही आपको बता दे की मुख्य सड़क पर पानी भरा रहने और सड़क टूटी होने की वजह से आए दिन गहरी गड्डो में वाहनों के टायर फस जाते हैं जिसके चलते अन्य वाहन चालकों को भी आवागम में परेशानी होती है।