सरदारशहर। भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव लूणासर में पानी की कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने शव को पानी के कुंड से बाहर निकालकर शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। भानीपुरा थाने के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू जिले के पिलानी गांव के पुरुषोत्तम पुत्र रामेश्वर लाल मेघवाल गांव लूणासर में पशु चिकित्सालय बन रहा हैं वहां पर गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ मजदूरी का कार्य करता हैं। गांव लूणासर में ही किराए के मकान पर गांव के व्यक्तियों के साथ रहता था। रविवार को पुरुषोत्तम मेघवाल पानी की कुंड से पानी निकालने गया था। पानी निकालते समय पैर फिसलने के कारण वह पानी की कुंड में डूब गया। कुछ घंटे तक पुरुषोत्तम वापस नहीं आया तो अन्य साथियों ने पुरुषोत्तम देखने के लिए गए तो पुरुषोत्तम घर के पीछे बनी पानी की कुंड में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाकर परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर भानीपुरा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।