तिरंगा स्टेडियम में जिला स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहणकर किया शुभारंभ

तिरंगा स्टेडियम में जिला स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहणकर किया शुभारंभ

Spread the love

सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड सरदारशहर की ओर से तिरंगा स्टेडियम में जिला स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जंबूरी का शुभारंभ चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने ध्वजारोहणकर किया। इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, एसडीम दिव्या चौधरी, चूरू शिक्षा विभाग से बजरंगलाल, पूर्व विधायक अशोक पिंचा, चूरू स्काउट गाइड सीईओ महिपाल सिंह तंवर, अशोक कुमार पारीक, तहसीलदार रतनलाल मीणा सहित मंच पर विराजमान अतिथियों का साफा पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। गणेश वंदना और स्वागत गीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में अभीचेतना एन्ड ग्रुप की ओर से शानदार नृत्य कर आये हुए अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर पर दिया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि मानव मूल्यों की खान है स्काउट, उन्होंने कहा कि स्काउट में रहकर विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का अनुभव मिलता है। अवसर पर स्काउट गाइड के सचिव बाबूलाल स्वामी ने कहा कि तिरंगा स्टेडियम परिसर में 250 तंबू में 2 हजार 500 से अधिक स्काउट-गाइड ठहरेंगे। 6 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय मिनी जंबूरी में 1260 स्काउट, 140 स्काउटर, 450 गाइड व 50 गाइडर, 50 स्टाफ सदस्य, 150 रोवर व 100 रेंजर, 100 पदाधिकारी सहित अन्य शामिल हुए हैं। जंबूरी का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक व अन्य स्तर पर विकास करना है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य भावनात्मक जुड़ाव करना है। इस अवसर पर सरदारशहर स्काउट गाइड सचिव बाबूलाल स्वामी, तारानगर से सत्यनारायण स्वामी, पुष्पा स्वामी, सरोज पारीक, सुरेश चंद्र शर्मा, सोहेल खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert