सरदारशहर के मेगा हाईवे पर महादेव होटल के पास शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को करीब 2 बजे ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार दोपहर 12 बजे मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एएसआई गोरुराम प्रजापत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाजूसर के जेतसीसरिया बास निवासी हंसराज जाट ने रिपोर्ट देकर बताया है कि शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे मैं मोटर मार्केट से तेजा गार्डन होटल जा रहा था, मेरे आगे सड़क पर बाइक पर मेरे परिवार का बलराम पुत्र हरिराम जाट और उसका साथी रामकिशन पुरोहित हमारे गांव जा रहे थे। महादेव होटल के पास पहुंचे तो सामने से आए एक ट्रोला के चालक ने ट्रोला को तेजगति व लाप्रवाही से चलाकर बलराम की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार बलराम व रामकिशन सड़क पर गिर गए। उक्त दुर्घटना में लगी चोटों के कारण 28 वर्षीय बलराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई और रामकिशन गंभीर घायल हो गया। रामकिशन का डॉक्टर ने राजकीय अस्पताल में उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक बलराम जाट का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।