मोबाइल टावर लगाने का वार्ड के लोगों ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

मोबाइल टावर लगाने का वार्ड के लोगों ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड पर मालजी गार्डन के सामने वार्ड 18 में जिओ 5G का मोबाइल टावर लगाने पर वार्ड के लोगों ने विरोध जताते हुए एसडीम को ज्ञापन देकर मोबाइल टावर को नहीं लगाने के लिए अपील करते हुए ज्ञापन दिया गया है। वार्ड के लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड में अशोक कुमार पारीक द्वारा अपने प्लॉट में जिओ 5G का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जिसका पूरा मोहल्ला विरोध कर रहा है। जिसके चलते मोबाइल टावर लगने पर स्थिति खराब भी हो सकती है। वार्ड के लोगों ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए मोबाइल टावर को नहीं लगाने की मांग की है। वार्ड के लोगों ने बताया कि अगर वहां पर कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया गया तो पूरा मोहल्ला आंदोलन करने को मजबूर होगा। वार्ड के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मोबाइल टावर को वहां पर लगने से रोकने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश सैनी, अजय कुमार, राकेश जांगिड़, मोहित कुमार सोनी, श्यामलाल सोनी, कन्हैयालाल जांगिड़, दिलीप खाती, सूर्य प्रकाश सैनी, बजरंग लाल, सुंदरलाल जाखड़, योगेश जांगिड़, हेमंत शर्मा, सुनील सैनी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर टावर नहीं लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert