सुजानगढ़। सियाराम बाबा की बगीची से महा कुंभ स्नान के लिए महंत श्यामसुंदर दास त्यागी महाराज के नेतृत्व में चालीस से ज्यादा यात्रियों का दल रवाना हुआ। महाकुंभ में सियाराम बाबा की बगीची की ओर से गोवर्धन खालसा अन्नक्षेत्र में एक महीने तक भंडारा व शिविर लगाया जाएगा।
इस अवसर पर महन्त त्यागी ने सभी तीर्थयात्रियों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। महंत श्यामसुंदरदास ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को अयोध्या, काशी, चित्रकूट की भी यात्रा करवाई जाएगी। इस बीच कुंभ में पहुंचने वाले तीर्थयात्री भंडारे में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भंडारे में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान नरेंद्र भाटी, दिनेश स्वामी, मनीष स्वामी, गोलू स्वामी, महेंद्र टाक, दामोदर शर्मा, नत्थूनाथ सिद्ध, आलोक शर्मा, हेमराज प्रजापत आदि ने यात्रियों का स्वागत किया।