सरदारशहर। जोधपुर के भुंगरा में गैस सिलेंडर त्रासदी से सबक लेते हुए जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सिलेंडर के उपयोग में सावधानी बरतने एवं घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक कार्यों में उपयोग को रोकने के लिए रसद विभाग द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर होटल संचालक, मिष्ठान भंडार आदि जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।
सरदारशहर में वो काटा वो मारा के शोर से गूंज रहा आसमान, युवतियां और महिलाएं भी उठा रही पतंगबाजी का लुप्त
इसी के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तक अधिकारी पंकज शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए गोविन्द बालाजी स्वीटस से घरेलू सिलेंडर जब्त कर चालान पेश किया एवं सिलेंडर देवकाशी एजेंसी के प्रतिनिधि को सुपुर्द किए गए। प्रवर्तन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक कार्यों में उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान पेश किया जाएगा। उन्होंने आमजन से भी घरेलू सिलेंडर का दुरुपयोग करने वालों के बारे में सूचना देने की अपील की ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।