सस्ता व सुलभ इलाज उपलब्ध करवाए:–कमलेश्वर भारती

सस्ता व सुलभ इलाज उपलब्ध करवाए:–कमलेश्वर भारती

Spread the love

सुजानगढ़। रेलवे स्टेशन के सामने तिरुपति हॉस्पिटल का लोकार्पण पाबोलाव धाम के महंत कमलेश्वर भारती व विधायक मनोज मेघवाल ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर महंत कमलेश्वर भारती ने कहा कि व्यापार के साथ साथ मानवता की सेवा भी करें,उन्होंने ने कहा कि पीड़ित मानव व दीन दुखियों की चिकित्सा के माध्यम से सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है,इस हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र के रोगियों को इलाज में सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नही है।

इस दौरान कमलेश्वर भारती व विधायक मेघवाल ने ऑपरेशन थियेटर व डाक्टर्स चैम्बर्स का निरीक्षण भी किया।इस दौरान पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा,स्वास्थ्य विभाग जयपुर के उप निदेशक डॉ अजय चौधरी ,प्रदीप तोदी,रामावतार शर्मा,विद्याधर बेनीवाल, सभापति नीलोफर गौरी,नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच,बजरंग सैन, ,बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, पंचायत समिति सुजानगढ़ की प्रधान मनभरी देवी,अमित मारोठिया इदरीश गौरी , सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रोपराइटर भंवरलाल बागड़ा, मुकुल मिश्रा, मनोज बगड़ा,राजकुमार बागड़ा ने आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत कर आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert