सुजानगढ़। सिद्धपीठ बादेड़ भैरव धाम में भक्तिमय माहौल के साथ 108 कुंडीय शिवशक्ति नौ दिवसीय महायज्ञ के अंतर्गत आज माँ काली, शिव व हनुमान जी मूर्तियों की मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा धाम के मुख्य उपासक जेठाराम महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई।यज्ञ कुंडीय के आयोजक व धाम के प्रवक्ता विनोद ने बताया कि प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में यज्ञ का बहुत महत्व है, इसलिए सम्पूर्ण विश्व में शान्ति,सद्भावना व कल्याण की भावना से 108 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भैरव धाम में अभिजीत मुहूर्त में मां काली भगवान शिव एवं वीर हनुमान की मूर्तियों की स्थापना यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कि गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भी भैरव धाम पहुंचकर मूर्ति स्थापना में भाग लिया,आयोजकों ने रिणवां का स्वागत किया,इस अवसर पर रिणवां का कहा कि बादेड भैरव धाम एक पवित्र धाम है,यहाँ पर जो भी कोई दिल से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। यज्ञ का आयोजन बल्डा धाम लिचाणा, कुचामन के पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।