सरदारशहर। तारानगर रोड पर स्थित मामा भांजा होटल के सामने अपनी ढाणी में बैठे किताबूदीन काजी के परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में एक पुरुष सहित दो महिलाओं के चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया वहां पर एमर्जेन्सी वार्ड में घायलों का डॉ दीनदयाल पारीक ने इलाज किया। इस दौरान एक महिला गंभीर घायल होने के चलते हाई सेंटर के लिए रेफर किया है। सरदारशहर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश कस्वा ने बताया कि वार्ड 35 के परवेज काजी (35) पुत्र किताबुदीन काजी,जीना बानो (45) पत्नी यासीन काजी,जानम बानो (25)पुत्री किताबूदीन काजी आदि के चोट आई है। किताबउद्दीन काजी ने बताया कि रविवार रात्रि को 8:35 पर अचानक आकर सत्तार खान, यूनुस खान, आरिफ सहित कुछ अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसके कारण तीन लोगों की गंभीर चोट आई है। जिनको तुरन्त अस्पताल पहुंचाया में भर्ती करवाकर इलाज करवाया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ हालांकि पुलिस अस्पताल में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है।
