सरदारशहर में ब्लॉक की एलएचवी व एएनम संघ की हुई बैठक में 3600 ग्रेड पे करने और पदनाम बदलकर पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर बनाने की उठाई मांग

सरदारशहर में ब्लॉक की एलएचवी व एएनम संघ की हुई बैठक में 3600 ग्रेड पे करने और पदनाम बदलकर पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर बनाने की उठाई मांग

Spread the love


सरदारशहर। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में शुक्रवार को एएनएम व एलएचवी संघ कार्यकारिणी की अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बाला राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक के दौरान 3600 ग्रेड पे करने व पदनाम परिवर्तन करने की मांग को लेकर चर्चा करते हुए आगामी बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई। तहसील ब्लॉक अध्यक्ष मदनी धायल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं दुसरी तरफ समान योग्यता होने पर भी महिला का शोषण कर रही है। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की योग्यता तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के बराबर है अध्यापक के लिए 12वीं पास प्रीडीएलडी कोर्स 2 वर्ष में पूर्ण होता है और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 18 मई ट्रेनिंग व 6 माह इंटर्नशिप कोर्स से 2 वर्ष की पूर्ण अवधि होती है। समान योग्यता पर असमान वेतनमान यह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक तरह से शोषण है। ब्लॉक अध्यक्ष धायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए संघ की मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा। उपाध्यक्ष उर्मिला जांगिड़ ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,एलएचवी का पद नाम परिवर्तित करते हुए पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर व सीनियर्स सर्किल हेल्थ ऑफिसर करने की मांग की।इस मौके पर संघ की कोषाध्यक्ष सुजीता,सचिव कमला,सरोज बाला,पुष्पा,मोहिनी,कौशिल्या,भेतरी,सुशिला,मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert