सरदारशहर। स्थानिय एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में आज विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक पुष्पा देवी शर्मा ने की, मुख्य अतिथि एसीबीईओ अशोक गौड़ रहे।
अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलन के पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों की गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर के अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
प्रधानाचार्य भारत गौड़ ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि अशोक गौड़ ने नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए परीक्षाओं में कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया तथा विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंधन की सराहना करते हुए उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
कार्यक्रम में जब नर्सरी कक्षाओं के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने मुझे माफ करना ओ साईं राम गाने पर प्रस्तुति दी तो उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आलोक सिंह, दिव्या गौड़, मीनाक्षी डीडवानिया, सुशीला सोनी, अनिल कुमार, दुर्गा पारीक, हिमांशु सोनी, आनंद मीणा, अंजलि पालीवाल, पूजा सोनी,रामगोपाल, सोनू शर्मा, रेणु मिश्रा, रायचंद आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रेमप्रकाश नाई व आनंद मीणा ने किया।