महाविद्यालय में ‘‘फ्रेशर पार्टी’’ का आयोजन

महाविद्यालय में ‘‘फ्रेशर पार्टी’’ का आयोजन

Spread the love

सरदारशहर। श्रीमती कमलादेवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय में बुधवार को ‘‘फ्रेशर पार्टी’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर छात्राओं ने नवप्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर व मुँह मीठा कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 मृत्युंजय कुमार पारीक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मित्तल चेरीटीज के ट्रस्टीज एवं महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव सुरेश मित्तल ने नवागंतुक छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।

प्राचार्य डॉ0 मृत्युंजय कुमार पारीक ने महाविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए नव प्रवेशित छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति सजग रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी निभाये। इस अवसर पर मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया। इसके अन्तर्गत बी.एससी. बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा महला मिस फ्रेशर चुनी गई। निर्णायक मण्डल में सहायक आचार्य रीना वर्मा, सुनील खत्री, डॉ सरोज चाहर, डॉ मीनाक्षी तंवर, हर्षा सोनी, मंजु स्वामी, श्रीमती अनीता सैन, डॉ मीना शेखावत, अष्वनी शर्मा तथा प्रीति झांकल सम्मिलित थीं। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ रश्मि गौड़ ने किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्राऐं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert