यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनिया भर में प्रशंसक है। नरेंद्र मोदी के करोड़ों चाहने वाले हैं, विशेष रूप से युवाओं के बीच नरेंद्र मोदी बेहद लोकप्रिय हैं। राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आए हैं यहां एक युवक की नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, यहां एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शादी की सभी रश्मों को रोक दिया। दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा के एक युवक ने उस समय सबको चौंका दिया जब दूल्हे ने शादी से पहले वैवाहिक कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वे एपिसोड को सुनने की मांग रख दी । युवक ने अपने परिवारों के बीच शादी की सभी रस्मों से पहले मन की बात सुनने की शर्त रख दी, उसके बाद आनन-फानन में परिवार के बड़े सदस्यों की ओर से एलईडी की व्यवस्था की गई और दूल्हे दुल्हन सहित सभी रिश्तेदारों ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना उसके बाद ही शादी की रस्मों को पूरा किया गया । दूल्हे का नाम ऋषभ है।
ऋषभ ने अपनी शादी की रस्मों के बीच शर्त रख दी की सभी रस्में बाद में निभाएंगे पहले मुझे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनना है। दूल्हे ऋषभ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमें हमेशा प्रेरणा देते है और इस कार्यक्रम 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं जिससे मैं भी काफी उत्साहित था, रविवार को मेरी शादी की हल्दी की रसम से पहले मैं मन की बात सुन्ना चाहता था, मैंने ने मन की बात कार्यक्रम के सभी एपिसोड देखे है किसी को भी मिस नहीं किया, क्योंकि मोदी जी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है । वही देशभर में भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारियां की गई थी देशभर में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा।