नेशनल योगासन जज प्रशिक्षण कार्यक्रम

नेशनल योगासन जज प्रशिक्षण कार्यक्रम

Spread the love

सरदारशहर। राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (SIA) नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NS NIS Patiala)पटियाला पंजाब में हुए नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के  कार्यक्रम में चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव फोगां निवासी डॉ सत्यनारायण झाझड़िया ने भाग लिया। चूरू जिला योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण झाझड़िया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम जनरल सेक्रेटरी डॉ जयदीप आर्य  तथा नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल राज विश्नोई भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डॉ झाझड़िया ने बताया कि  योग से संबंधित मेरा प्रथम बैच था जिसने एन आई एस पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इससे पहले किसी भी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में नेशनल जज प्रशिक्षण प्रोग्राम आज तक नहीं हुआ जितने भी हुए हैं सब प्राइवेट ,फेडरेशन या किसी संस्था में हुए । अब कोई भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी उसमें मुझे  जज, रेफरी ,निर्णायक की भूमिका अदा करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि चुरू जिले का  योग व आसन का डॉ झाझड़िया प्रथम राष्ट्रीय स्तर के जज हैं। योगासना अब नेशनल,  एशियन, वर्ल्ड और ओलंपिक गेम में शामिल हो चुका है। सरकारी नौकरी में अब योगासना प्रमाण पत्र के भी उतने ही अंक मिलेंगे जितने बाकी खेलों के मिलते हैं। डॉ झाझड़िया का कहना है कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योगासन से क्षेत्रवासियों को जोड़कर इसका लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाऊ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert