सादुलपुर मानसिक रूप से परेशान एक युवक हाई वे 52 पर गाड़ी में बैठ कर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का इरादा बना चुका था लेकिन समय पर पुलिस पहुंच गई तथा युवक को बचा लिया युवक पांच बहनों का इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था गश्त के दौरान पुलिस को हाईवे के पास सुनसान जगह पर एक ब्रेजा गाड़ी मुख्य सड़क से दूरी पर एकांत में खड़ी दिखाई थी शक होने पर पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो कार में एक युवक बैठा था तथा एक कॉपी के अंदर कुछ लिखता हुआ दिखाई दिया।
तथा गाड़ी में डैशबोर्ड पर एक नई खरीदी हुई नायलॉन की रस्सी रखी थी जिस पर पुलिस ने युवक से पूछताछ कर कॉपी की जांच की तो सुसाइड नोट लिखा जा रहा था जिसमें अंतिम लाइनें लिखी जा रही थी पुलिस ने युवक को समझाइश कर नाम पता पूछा तो अपना नाम जगसीर पुत्र पाला सिंह जाति जाट सिख उम्र 32 साल निवासी बुटाल खुर्द पुलिस थाना मुनक जिला संगरूर पंजाब का होना बताया तथा घर से शुक्रवार को ही अपनी गाड़ी लेकर निकल जाने की जानकारी मिली इस प्रकार जीवन लीला खत्म करने का कारण पूछा तो पारिवारिक समस्या होना बताया जिस पर पुलिस ने युवक को समझाइश कर थाने पर लेकर आए तथा परिजनों से संपर्क कर थाने पर बुलाया जाकर स्वस्थ सुरक्षित हालात में सौपकर मुनासिब हिदायत दी पुलिस अनुसार युवक के परिजनों ने अपने क्षेत्र के संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी पुलिस के कारण ही जगसीर को फिर नया जीवन दान मिला है
नरेंद्र नागर आरपीएस सादुलपुर