रोडवेज बस स्टैंड पर बसों में दिखी बीएसटीसी का पेपर देने वाले छात्रों की भीड़, बस चलने तक गेट में लटकते रहे यात्री, पर्याप्त बसे नहीं होने के कारण हुई असुविधा

रोडवेज बस स्टैंड पर बसों में दिखी बीएसटीसी का पेपर देने वाले छात्रों की भीड़, बस चलने तक गेट में लटकते रहे यात्री, पर्याप्त बसे नहीं होने के कारण हुई असुविधा

Spread the love

सरदारशहर । सोमवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बीएसटीसी के पेपर के लिए छात्र छात्रों को अन्य तहसीलों में पेपर देने के लिए जाना पड़ा, सोमवार को दोपहर 2 बजे से बीएसटीसी का पेपर होना है जिसको लेकर राज्य सरकार की और से पेपर देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है और निशुल्क यात्रा का छात्र-छात्राएं भरपूर फायदा उठा रहे हैं उसको लेकर सोमवार सुबह से ही सरदारशहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सरदारशहर से तारानगर, रतनगढ़, सुजानगढ़ जाने वाली रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखी गई, सुजानगढ़ के लिए पर्याप्त बसे नहीं होने के कारण बसों में 2 गुना से ज्यादा भीड़ रही, वहीं इस दौरान लापरवाही का नजारा भी देखने को मिला, बस चलने के बाद भी यात्री बसों के गेट के बाहर लटके हुए रहे और बसे रवाना हो गई, इस दौरान अगर हल्की सी भी चुक होती तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था, लेकिन रोडवेज प्रशासन की ओर से इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते छात्र-छात्राएं और यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर बस में यात्रा करते हुए दिखाई दिए। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित पेपर की सूचना रोडवेज विभाग को भी दी जाती है लेकिन इसके बाद भी रोडवेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए माकूल व्यवस्था नहीं की जाती है, जिसके चलते छात्र छात्राओं को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert