25 वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन, स्पीकर के सामने जमकर हुई बहस, मुख्य अतिथि रहे  सांसद राहुल कस्वा

25 वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन, स्पीकर के सामने जमकर हुई बहस, मुख्य अतिथि रहे सांसद राहुल कस्वा

Spread the love

सरदारशहर। जवाहर नवोदय विद्यालय में 25 वीं राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वा रहे । इस दौरान सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि युवा संसद योजना का उद्देश्य युवा पीढ़ी में स्व-अनुशासन की भावना, दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता, विचारों की न्यायसंगत अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक जीवन के अन्य गुण विकसित करना है। इसके अतिरिक्त, यह योजना विद्यार्थियों को संसद की प्रक्रियाओं और पद्धतियों, चर्चा और वाद-विवाद की तकनीकों से भी अवगत कराती है और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व के गुण और प्रभावशाली भाषण की कला और कौशल का विकास करती है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से जो भी प्रतिभा निकलती है वो देश के अच्छे पदो पर जाते है। इसी दौरान पूर्व विधायक अशोक पींचा,भाजपा नेता एडवोकेट शिवचंद सहू,मधुसूदन सिंह राजपुरोहित आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉडल युवा संसद कार्यक्रम (वाईपीपी) राजनीतिक सुधारों, संसदीय गतिविधियों, नीति निर्धारण, शिक्षा और रोजगार पर स्वस्थ चर्चा के लिए एक साझा मंच प्रदान करके और बढ़ावा देकर युवाओं, समाज के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले लोगों और सरकार के बीच एक पुल बनाता है। इस दौरान नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। नवोदय विद्यालय की प्रतिभाओं को अतिथियों के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस युवा संसद में 55 सदस्यों ने स्पीकर के सामने कई जन हित के मुद्दे उठाए तथा सदन के दौरान सदस्यों के बीच में काफी बहस देखने को मिली। इस दौरान चुरु के सांसद राहुल कस्वा देखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert