शिवमहापुराण कथा में गोविंद भैया ने सुनाए प्रसंग

शिवमहापुराण कथा में गोविंद भैया ने सुनाए प्रसंग

Spread the love

सुजानगढ़।श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय 31 वे गणेश चतुर्थी महोत्सव के आठवें दिवस नित्य पूजा में यजमान पवन मौसूण,गिरधारी जांगिड़, मदनलाल भामा,गोपाल कठातला ,रमेश स्वामी ने सपत्नीक पूजा अर्चना की,शिवपुराण कथा के छठे दिवस शिवपुराण की कथा को आगे बढाते हुवे आचार्य गोविन्द भैया ने हिमाचल राज द्वारा भोलेनाथ को बहुत अधिक दहेज प्रदान किया परन्तु भोलेभंडारी तो सबको देने वाले हैं उनको कोई क्या देगा उन्होंने प्राप्त धन को वहीं बांट दिया।पुराने जमाने में ही हमारे ऋषियों महर्षियों ने पिता की संपत्ति में बेटियों का हिस्सा तय किया गया था उसकी संपत्ति को बेटी के विवाह में दहेज के रूप में दिया जाता था, हमारे यहाँ जो परंपरा थी उसमें परिवार का प्रेम बढता था आज के कानून से समाप्त हो जाता है इसीलिये आप लोग केवल कथाओं को सुने यह तो अच्छी बात है पर इससे अच्छी बात है हर घर गीता भागवत रामायण का पाठ नित्यप्रति हो तभी हम अपने सनातन धर्म की रक्षा कर सकते हैं।श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया सरंक्षक मोतीलाल कड़ेल,सचिव सुरेश अरोड़ा,हनुमान कठातला,सोमदत दाधिच ने अतिथियों का स्वागत किया रात्रि में सन्त विकाश नाथ जी ने सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी 26 सितम्बर को प्रात बजे हवन होगा और कथा के पश्चात दोपहर 4 बजे गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में मूर्ति विसर्जन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert