सरदारशहर पुलिस थाने में सोमवार शाम को राष्ट्रीय तेजवीर सेना के तहसील अध्यक्ष राकेश चौधरी के नेतृत्व में शहर में चल रहे अवैध कैफे को बंद करने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया कि सरदारशहर में मुख्य जगह कल्याणपुर फांटा, रीको एरिया, रेलवे फाटक, बीकानेर रोड के पास सहित शहर के कई अन्य क्षेत्रों में शराब माफियाओ ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब की जगह-जगह ब्रांच खोल रखी है, जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानी होती है, इस क्षेत्र में शराब की बिक्री और जुआ खेलने की वजह से अपने खेत जाने वाली महिलाओं और बच्चों को यहां से गुजरना पड़ता हैं, जिससे उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस क्षेत्र में सटोरियों द्वारा सट्टा कारोबार पुलिस की मिली भगत के कारण फल फूल रहा है, उन्होंने कहा कि सरदारशहर में अनेक अवैध तरीके से कैफे चल रहे हैं, जिनमे अवैध गतिविधियां चलती रहती है, जिनको बंद करने की तुरंत कार्रवाई की जाए, उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक अगर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना बड़ा आंदोलन करेगी, इस अवसर पर ओमप्रकाश, सुरेंद्र जाखड़, बजरंग गोदारा, राजेंद्र कुमार जाट, आबिद खान, शिव चौधरी, गौरीशंकर सारण, रतनलाल, किसन सारण, रामेश्वर लाल सारण, पवन आदि उपस्थित रहे। वही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।