प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास है यह यात्रा : कस्वां

प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास है यह यात्रा : कस्वां

Spread the love

चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में शनिवार को जिले के चूरू ब्लॉक की थैलासर व सहनाली छोटी, रतनगढ़ ब्लॉक की गोलसर, राजगढ़ ब्लॉक की नोरंगपुरा व सुलखणिया छोटा, सरदारशहर ब्लॉक की रामसीसर भेड़वालिया व बीकमसरा, बीदासर की उड़वाला व पारेवड़ा तथा सिद्धमुख ब्लॉक की बिरमी खालसा व भगेला ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ पहुंचने पर ग्रामीणों ने उत्साह से पुष्पमाला व तिलक निकालकर स्वागत किया। सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि शिविरों के दौरान ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को कृषि व किसान कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्राम पंचायत के बालक -बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान ग्राम पंचायत की बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिविर में शमिल योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रचार-रथ के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। नोडल अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज में विजेताओं को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया। *सांसद कस्वां ने पारेवड़ा ग्राम पंचायत में किया शिविर का निरीक्षण*शनिवार को सांसद राहुल कस्वां ने बीदासर की पारेवड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर पंजीकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार का प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास है। शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर इस यात्रा का लाभ उठाएं। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। लाभार्थी अपने अनुभवों को आमजन तक साझा करें व व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके। कस्वां ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं सेे ग्रामीण परिवेश व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल मिलेगा। इससे आमजन में सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा कायम होगी। आमजन आवश्यक रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाएं तथा पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।सांसद कस्वां ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेण्डर व किट प्रदान किए तथा ग्रामीणों को विकसित भारत की संकल्पना में शत-प्रतिशत भागीदारी की शपथ दिलाई। नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। पारेवड़ा सरपंच मूलचंद गर्ग, सहायक विकास अधिकारी दुलाराम भाम्भू, एसीबीईओ चरण सिंह घोटड़, सुरेश कुमार जानू, गणेश खीचड़, अशोक कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert