पुलिस ने 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर, 15 लाख के तार व उपकरण सहित 4 बोलोरो पिकअप की जप्त

पुलिस ने 16 बदमाशों को गिरफ्तार कर, 15 लाख के तार व उपकरण सहित 4 बोलोरो पिकअप की जप्त

Spread the love

सरदारशहर। उपखंड के भानीपुरा पुलिस ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 केवी विद्युत लाइन के तार व उपकरण चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए चार बोलोरो पिकअप और लाखों रुपए का विद्युत तार सहित 16 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गौरव खीड़िया ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अलग-अलग टीमें गठित कर तार चोरी के 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से चोरी के तारों से भरी हुई चार बोलोरो पिकअप तार काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जप्त माल की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के है जिनमें से डूंगरगढ़ के मोमासर बास वार्ड 8 निवासी भानिनाथ सिद्ध हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मारपीट लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी पल्लू, भानीपुरा, भालेरी व दुधवाखारा क्षेत्र में काफी बार चोरी कर चुके हैं, इन चोरों की अलग-अलग गैंग बनी हुई है।

यह लोग यहां से तार चोरी कर हरियाणा में बेच देते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में काम में ली जाने वाली बोलेरो पिकअप को आरोपी नई किस्तों पर निकलवाते हैं तथा उसे वहां को तार चोरी करने, विद्युत लाइन के आसपास के रास्तों पर निगरानी रखने तथा पुलिस थाना के आसपास वाहनों को खड़ाकर पुलिस के मूमेंट पर निगरानी रखते हैं और अपराध को अंजाम देते हैं, ज्यादातर आरोपियों को पूर्व में विद्युत लाइनों पर काम करने का अनुभव प्राप्त होता है जो विद्युत पोल पर चढ़कर लोहे के छोटे-बड़े कटर से तार काटने के कार्य को अंजाम देते हैं।

वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में तारानगर के वार्ड 7 निवासी नरेश पुत्र महावीर नायक उम्र 19 साल, राहुल पुत्र किशन लाल नायक उम्र 23 साल, दांदू निवासी लोकेश पुत्र मूलचंद मेघवाल उम्र 22 साल, राजगढ़ के चिमनपुरा निवासी अनिल पुत्र राजेंद्र गोदारा उम्र 26 साल, डूंगरगढ़ के वार्ड 8 मोमासर बास निवासी भानीनाथ उर्फ भवानी शंकर पुत्र रामूनाथ सिद्ध उम्र 30 साल, हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना निवासी विकास पुत्र बलवीर जाट उम्र 23 साल, रोतास पुत्र मंगल जाट उम्र 35 साल, धर्मेंद्र उर्फ सोनू पुत्र शीशपाल जाट उम्र 27 साल, राहुल पुत्र दारासिंह जाट उम्र 18 साल, मुकेश पुत्र मंगलसिंह जाट उम्र 25 साल, दारासिंह पुत्र झाबरमल जाट उम्र 24 साल, बरड़ादास भामासी निवासी सोनू पुत्र इंद्रचंद नायक उम्र 22 साल, विक्रम पुत्र कृष्णराम नायक उम्र 20 साल, छगन कुमार पुत्र तेजपाल मेघवाल उम्र 23 साल, बिसाऊ थाना दिलाई निवासी सचिन कालेर पुत्र इंद्राजसिंह जाट उम्र 21 साल, ढाणी रणवा निवासी जगदीश पुत्र बनवारी लाल जाट उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर 4 बोलोरो पिकअप और विद्युत तार काटने के उपकरण जिनकी कुल कीमत करीब 15 लख रुपए है पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में काम ली जाने वाली बोलेरो पिकअप को आरोपी नई किस्तों पर निकलवाते हैं तथा उसे वहां को तार चोरी करने विद्युत लाइन के आसपास के रास्तों पर निगरानी रखने तथा पुलिस थाना के आसपास वाहनों को खड़ा कर पुलिस के मोमेंट पर निगरानी रखते हैं और अपराध को अंजाम देते हैं ज्यादातर आरोपियों को पूर्व में विद्युत लाइनों पर काम करने का अनुभव प्राप्त होता है जो विद्युत पोल पर चढ़कर लोहे के छोटे-बड़े कटर से तार काटने के कार्य को अंजाम देते हैं। कार्रवाई में भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिड़िया, एएसआई मोहनलाल मीणा, हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कांस्टेबल विनोद कुमार कुलदीपसिंह, पवन कुमार, अनिल कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार, भादरराम, कुंदनमल जयसिंह, हरेंद्रपाल, राजेंद्र प्रसाद की विशेष भूमिका रही।

मौत के मांझे के विरुद्ध नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, लाखों रूपों का चाइनीज मांझा जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert