गणेश नगर स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन निकाली गई मूर्ति भ्रमण यात्रा, डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु

गणेश नगर स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन निकाली गई मूर्ति भ्रमण यात्रा, डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु

Spread the love

सरदारशहर के गणेश नगर स्थित नवनिर्मित श्रीवीर हनुमान मंदिर में गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होना है, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन बुधवार को श्रीवीर हनुमान जी महाराज, श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता जी सहित गणेश जी की मूर्ति को भ्रमण करवाया गया। भ्रमण यात्रा गणेश नगर स्थित श्रीवीर हनुमान मंदिर से रवाना होकर बीकानेर रोड, गणेश नगर कल्याणपुर रोड होते हुए वापस श्रीवीर हनुमान मंदिर पहुंची, इस दौरान सभी मूर्तियों को सजेधजे ट्रैक्टर पर विराजमान किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सर पर भगवा साफा बांधे जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, हाथों में भगवान की ध्वजा लिए हुए डीजे की धुन पर महिला और पुरुष श्रद्धालु भगवान के भजनों पर खूब थिरके। वही इस बीच महिला श्रद्धालु भ्रमण यात्रा में भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। करीब 3 किलोमीटर की भ्रमण यात्रा के बाद वापस सभी मूर्तियों को श्रीवीर हनुमान जी मंदिर में विराजमान किया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह महिलाओं ने अपने घर के आगे भगवान की मूर्तियों की पूजा अर्चना की। जहां से भी भ्रमण यात्रा निकाली पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इसके बाद मंदिर परिसर में हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां दी। इस अवसर पर समेंरमल सैनी ने बताया कि हमारे आसपास के क्षेत्र में हनुमान जी का मंदिर नहीं था जिसको देखते हुए इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है और गुरुवार को इस मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होनी है, मंदिर में श्रीवीर हनुमान जी महाराज, श्रीराम, लक्ष्मण, सीता माता और गणेश जी महाराज के साथ शिवलिंग की भी स्थापना की जाएगी। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी मूर्तियां को भ्रमण करवाया गया है। गुरुवार को दोपहर सवा 12 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। गुरुवार शाम को विशाल प्रसाद और विशाल जागरण के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जागरण में मुख्य कलाकार जोधपुर के दुर्गा राव होंगे। उन्होंने कहा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी शहर वासियों को आमंत्रित किया गया है, शहर के हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनेंगे। आपको बता दे कि इस अवसर पर मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान नानूराम सैनी ने बताया कि ईश्वर की असीम अनुकंपा से गुरुवार को श्री वीर हनुमान जी महाराज के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी और भगवान मंदिर में विराजमान होंगे, हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हम सब इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यहां पर श्रीमद् भागवत कथा, रामकथा और नानी बाई के मायरे जैसी कथाओं का शानदार आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर इस अवसर पर सुभाष सैनी, गोपाल सैनी, बालाराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, हनुमान सैनी, रामचन्द्र सैनी, प्रभुराम सैनी, सीताराम सैनी, बीरबलराम सैनी, समेरमल सैनी, गोरुराम सैनी, सांवरमल, नानूराम, सीताराम, बालचंद, गोपाल, रामचंद्र, श्यामलाल, रामलाल, बाबूलाल, धर्मेंद्र, संदीप, रामावतार, मुकेश, पवन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert