कच्चा बस स्टैंड के पास हारून रजाई सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

कच्चा बस स्टैंड के पास हारून रजाई सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

Spread the love

सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड स्थित हारून रजाई सेंटर में बुधवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने जब आग की लपेट देखी तो इसकी सूचना मलिक हारून तेली को दी। सूचना पर मौके पर हारून तेली व आसपास के लोगों ने मिलकर पानी डालकर आग को बुझाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रजाई सेंटर में रखा लाखो रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। हारुन तेली ने बताया कि मंगलवार शाम को वह रजाई सेंटर में सामान रखकर घर चला गया। सुबह पड़ोसियों की सूचना मिलने पर वह रजाई सेंटर पर आया तो आग की लपटे उठ रही थी। पड़ोसियों की मदद से मिलकर आग पर पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक रजाई सेंटर में रखी हुई कपड़ा और मशीन जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।

हारून तेली ने बताया कि आग लगने से कुल करीब चार लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि आज संभव तैयार शॉर्ट सर्किट लगने से हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना अब पुलिस थाने में दी जाएगी और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। वही आपको बता दे की समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की कई दुकानें इस आग की चपेट में आ सकती थी। आसपास के लोगों ने बताया कि हारून तेली दिन भर रजाई भरकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है लेकिन आग लगने के कारण सब कुछ जलकर राख हो चुका है। अब हारून की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert