भ्रष्टाचार के विरोध में विकास मंच का धरना चौथे दिन भी जारी, एडवोकेट राजपुरोहित ने कहा कल करेंगे आंदोलन को तेज

भ्रष्टाचार के विरोध में विकास मंच का धरना चौथे दिन भी जारी, एडवोकेट राजपुरोहित ने कहा कल करेंगे आंदोलन को तेज

Spread the love

सरदारशहर। शहर के गांधी चौक पर एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित द्वारा तहसील कार्यालय के पंजीयन विभाग में भ्रष्टाचार के विरोध में गांधी चौक पर आमरण अनशन पर बैठकर धरना दिया जा रहा है जो धरना चौथे दिन भी जारी है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय के पंजीयन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि मेरा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है। कल तबीयत बिगड़ने पर जयपुर एसएमएस में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस में धरना स्थल आमरण अनशन पर बैठ गया। प्रशासन द्वारा अभी तक हमारे साथ कोई वार्ता नहीं की गई जिसको लेकर कल शनिवार को हमारे द्वारा आंदोलन को तेज करते हुए कुछ अलग किया जाएगा। जिसको प्रशासन भी देखता रह जाएगा। वहीं राजेंद्र राजपुरोहित ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चार दिन हो गए धरने पर बैठे लेकिन अभी तक उन्होंने भी हमारी कोई कुशलक्षेम नहीं पुछी है। इस अवसर पर धरना स्थल पर विकास मंच के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert