आदर्श ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा महाराणा प्रताप स्कूल  में हर्षोल्लास के साथ  मनाया  गणतंत्रता दिवस

आदर्श ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा महाराणा प्रताप स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्रता दिवस

Spread the love

सरदारशहर । आदर्श ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा महाराणा प्रताप स्कूल के साधना क्रीडांगन में गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा द्वारा झंडारोहण किया गया । झंडारोहण के बाद गणेश वन्दना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुति दे कर उपस्थित जनों का मनमौह लिया । श्याम भजन ,राम मंदिर की अलौकिक झांकी ,हैरत अंगेज पिरामिड ,आर्मी एक्ट ,मेरा देश मेरी धड़कन को जमकर सराहना मिली । पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने गणतंत्र की ताकत पर प्रकाश डालते हुए बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार द्वारा नव भारत को सफलता के नवीन रंगो से रंग कर राष्ट्रीय भावना प्रकटीकरण का आह्वान किया ।

विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ,नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष मदन ओझा ,जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक ,ब्लॉक डायरेक्टर रामनिवास पारीक ,सेवानिवृत केंद्रीय अधिकारी डॉ सत्यनारायण झाझडिया ,शिक्षाविद गिरीश लाटा ने भी विचार व्यक्त किए । समारोह में अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि वाली आदर्श प्रतिभाओं , रामलला प्राणप्रतिष्ठा के दिन श्रेष्ठ डेकोरेशन करने वाली संस्थाओं ,श्री आदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टिट्यूट के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

प्रधानाचार्य राधेश्याम बढ़ाढरा, शिवरतन पारीक ,केसरी चन्द जोशी , सचिव राधा लाटा द्वारा अतिथियों को शॉल व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । समारोह में शंकर लाल ,हरिप्रसाद ,दुनीचंद जोशी ,अभिताभ चांवरिया पार्षद , कानसिंह ,अजीत कंदोई ,सूर्यप्रकाश लढिया ,सूरज शर्मा ,लेखक विनोद स्वामी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे । समारोह का समापन वन्दे मातरम के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन कनिष्का व चित्राक्षी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert