चूरू। जिला स्वीप कॉर्डिनेटर रमेश सिसोदिया व निर्वाचन शाखा के गोविंद राहड़ को शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मनित किया गया।
समारोह में जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, विधायक हरलाल सहारण व पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सभापति पायल सैनी, प्रधान दीपचंद राहड़ ने रमेश सिसोदिया व गोविंद राहड़ को निर्वाचन विभाग की ओर से प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कार्मिकों को जिला स्वीप के माध्यम से विधानसभा आम चुनाव-2023, मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा बेहतरीन निर्वाचन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कार्मिकों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।