राजस्थान की भाजपा सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अब शिक्षकों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उनका निलंबन और बर्खास्त की तक ही मामला नहीं रुकेगा उनकी प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर महावीर नगर सरकारी स्कूल में स्कूटी वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहुत पीड़ा होती है जब शिक्षकों के छात्र-छात्राओं के साथ गलत आचरण की खबरें सामने आती है लेकिन में साफ शब्दों में कह देना चाहता हूं कि मेरे शिक्षा मंत्री रहते हुए गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी भले उसके लिए मुझे नियम तोड़ना पड़े और मुझे फांसी की सजा ही क्यों न मिल जाए लेकिन शिक्षकों द्वारा गलत आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री मदन दिलावर ने अपने संबोधन में 26 जनवरी के दौरान नागौर के परबतसर की घटना का जिक्र करते हुए कहा- टीचर शराब पीकर डांस कर रहा था, देर रात को उसे निलंबित कर दिया है। गलत आचरण करने वाले शिक्षकों के लिए जो अधिकारी बीच बचाव में आएगा, ऐसे लोगों की सिफारिश करने की कोशिश करेगा या हल्के में लेगा, वह भी इस अपराध में शामिल होना माना जाएगा और उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान 50 बच्चियों को साइकिल वितरित की गई। उन्होंने वादा किया कि जो भी घोषणा होगी उसे समय पर पूरा किया जाएगा।