शाही लवाजमें के साथ निकली 116 दूल्हों की बारात,संतों के सानिध्य में हुआ पाणिग्रहण संस्कार व वरमाला का आयोजन

Spread the love

सुजानगढ़। बुधवार की सुबह सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में नजारा देखने लायक था जब सृजन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से होने वाले सामूहिक विवाह के 116 दूल्हों की बारात शाही लवाजमे के साथ निकली। बारात में सजे धजे हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्गी, बैंड बाजा और झांकियों के साथ दूल्हों के परिजन डांस करते हुए चल रहे थे। इस अनोखी शाही बारात में पुजारी परिवार सहित हजारों लोग शामिल हुए। बारात श्री बालाजी गौशाला कैंपस में पहुंची जहां एक साथ सभी दूल्हों ने तोरण मारे। तोरण के बाद वहां बने विशाल पंडाल में जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। वरमाला के बाद वहां पास ही में बने दूसरे विशाल पंडाल में 116 वेदियों पर इतने ही पंडितों ने जोड़ों के फेर करवाएं। खुश नजर आए जोड़े बिना किसी खर्च के शादी के बंधन में बनने जा रहे कमजोर तबके के जोड़े इस दौरान बहुत खुश नजर आए। दूल्हा दुल्हन ने अपने परिवार के साथ सेल्फी स्टैंड पर सेल्फियां ली। आयोजन में 10 हजार से ज्यादा लोगों का खाना भी हुआ। जोड़ों ने बताया कि कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण उनके लिए शादी करना बहुत मुश्किल काम था। लेकिन सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट ने इसे आसान कर दिया। इससे उनके पैसे भी बच गए और एक अच्छी परम्परा को भी बढ़ावा भी मिला है।केंद्रीय मंत्री ने कहा यह बहुत ही प्रेरणादायक आयोजन में पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट के श्याम अग्रवाल की यह पहल बहुत ही प्रेरणादायक है। इस पहल से समानता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा जैसे अलग अलग कुओं का पानी मिला दिया जाए तो वह एक हो जाता है। वैसे ही यहां सारे समाज के लोग एक मंच पर आ गए। उन्होंने ’ए सगी थारी म्हारी करणी सोरी’ गीत गाकर नवविवाहित जोड़ों और परिजनों को परिवार में प्रेम बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने जोड़ों को मोबाइल फोन के कम उपयोग करने की सलाह भी दी। आयोजन में आरएसएस के इंद्रेश कुमार भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। ये रहे मौजूदकार्यक्रम में महंत स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज, महंत ओमदास महाराज सुतोद, महंत मनोहर शरणदास महाराज पलसाना, किशोरानंद तीर्थजी महाराज सालासर, सिद्धेश्वरानंद महाराज सालासर, कानपुरी महाराज, केशवदास महाराज, महावीर जती महाराज, चूरु जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम भागीरथ शाख, डीएसपी शकील अहमद, तहसीलदार कुलदीप भाटी, महावीर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, भंवरलाल पुजारी, रामजीलाल पुजारी, आदित्य शर्मा, कमल अग्रवाल आदि मंच पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert