यंग्स क्लब द्वारा जरूरतमंदों को स्कूल बैग वितरण का कार्यक्रम हुआ आयोजित, 4 सरकारी विद्यालय के 125 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

Spread the love

सुजानगढ़। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ व झंकार नवरतन सुराणा फाउंडेशन सुजानगढ- कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी नवीन , विकास व विनीत सुराणा के सौजन्य से गुरुवार को स्थानीय राजकीय सुजानगढ नागरिक परिषद विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किये गए।

समाजसेविका कमला सिंघी की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाजसेवी तनसुखराय रामपुरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि “” नर सेवा नारायण सेवा है, अतिविशिष्ट अतिथि नगर के वोलीवुड संगीतज्ञ दिलीप सेन ने विद्यार्थियों को स्वयम द्वारा संगीतबद्ध फिल्मी गीत “”ओले ओले”” सहित अनेक फिल्मी गीतों को गुनगुनाकर उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया ने क्लब गतिविधियों से अवगत करवाया।

क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से नगर के 4 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को125 स्कूल बैग उपलब्ध करवाए गए। साहित्यकार डॉ घनश्यामनाथ कच्छावा ने स्व नवरतनमल , झंकारदेवी सुराणा का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए यंग्स क्लब व फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना की । शाला प्रधान महमूद हसन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सहयोग के लिए यंग्स क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी पवन तोदी, मूलचंद तिवाड़ी,नरसाराम फलवाड़िया,नवीन-विकास व विनीत सुराणा,अन्नू बोहरा,प्रिया – सीमा व सोनू सुराणा , अंजू भूतोड़िया, हाजी मोहम्मद, गिरधर शर्मा व योगेंद्र भोजक बतौर अतिथि मंचस्थ थे।

अतिथियों का माल्यर्पण द्वारा स्वागत शिक्षक मनीष पारीक,रामगोपाल शर्मा, पदमवीर,लछमण खत्री,धनराज सिंगोदिया,पुखराज,नीता, प्रियदर्शिनी, पूनम व मुन्नी स्वामी ने किया। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत नवरतन- झंकार सुराणा की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert