
सुजानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार की शाम गांव दूंकर में समाजसेवी व व्यवसायी किशोर भामू के नूतन गृह प्रवेश में शिरकत करते हुए भामू को शुभकामनाएं दी।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व किसानों से संवाद भी किया।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कोई भी जो किसान की हित की बात करें उन्हें आप चुने।उन्होंने पंजाब व हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन की भी चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हठधर्मिता अपना रही केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मानकर किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।इस दौरान ग्राम दूंकर के सरपंच रूपाराम भामू,विधायक मनोज मेघवाल व किशोर भामू ने डोटासरा को उनकी पेंटिंग किया चित्र भेंट किया।इससे पूर्व गांव दूंकर में आयोजकों ने डोटासरा का साफा,माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इस दौरान रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा,कांग्रेस नेता विद्याधर बेनीवाल, गणेश ढाका,दीवानसिंह भानिसरिया मनसुख गोदारा,प्रदीप तोदी,इदरीश गौरी,बजरंग सेन,कन्हैया लाल माली सहित आसपास क्षेत्रों के सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।