सरदारशहर । एसबीडी राजकीय महाविद्यालय के अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ कविता शर्मा तथा महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक डॉ प्रभाकर दीक्षित के निर्देशन में चले अभ्यास के तदुपरांत इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कई मेडल अपने नाम किए। लेक्चर डॉ शेर सिंह ने बताया कि 800 मीटर दौड़ में पुष्पा सारण ने गोल्ड, 400 मीटर दौड़ मे ब्रॉन्ज, सुमन सारण ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर, निकिता ने गोला फेंक में ब्रॉन्ज व भाला फेंक में सिल्वर, पायल ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज व सांवरमल स्वामी ने ब्रॉन्ज, लाल सिंह ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त कर विजेता रहे तथा टेबल टेनिस में पायल ने गोल्ड, निकिता सैनी ने सिल्वर, शतरंज में सानिया ने सिल्वर, पूजा सैनी ने ब्रोंज कैरम में अभिषेक जगरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त जिला स्तर पर विजेता रहे। प्राचार्य डॉ शर्मा ने सभी विजेताओं को निरंतर अभ्यास जारी रखने के संबंध में प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।