सुजानगढ़। पत्रकार संघ व लायंस क्लब के तत्वावधान में बुधवार शाम दी यंग्स क्लब में फाग महोत्सव हुआ। इस दौरान फाल्गुनी गीतों और कृष्ण-राधा के संग फूलों की होली, बृज की रासलीला, राधा-कृष्ण रास, माखन चोर, कृष्ण सुदामा नाटिका के कार्यक्रम में शहरवासी झूम उठे।करीब पांच घंटे चले कार्यक्रम में पाबूसर की हरिओम चंग पार्टी ने धमाल व होली के गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को लोक संस्कृति का लुत्फ दिलाया। दिल्ली की राधेकरण आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकारों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के साथ फूलों की होली खेली। केआरए ग्रुप, विनायक रियल्टी के पवन तोदी व थानमल प्रेमादेवी गोठड़िया चेरिटेबल ट्रस्ट सुजानगढ़ के सहयोग से हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज मेघवाल थे। समाजसेवी विनोद गोठड़िया ने अध्यक्षता की।
अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुषमा मूंदड़ा, भामाशाह पवन तोदी, लायंस क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया थे। विशिष्ट अतिथि सभापति निलोफर गौरी, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, कोतवाली इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा, समाजसेवी कमला देवी सिंघी, गिरधर भोजक, उपसभापति अमित मारोठिया, प्रदीप तोदी, रामोतार मंगलहारा, मो. इदरीश गौरी व चंपालाल तंवर थे। इस दौरान प्रशांत पारीक, अशोक जाजू, देवकृष्ण मालपानी, हरनारायण सारड़ा, सीए अभिषेक पौद्दार, सीए रोहित शर्मा, मुरली राठी, डॉ. पंकज बजाज, नरेश प्रजापत, सुनीता रावतानी, सुनीता तापड़िया, नीतू सोनी, डॉ. घनश्यानाथ कच्छावा, सुरेश अरोड़ा, श्याम स्वर्णकार, महेश पारीक व शंकर आकाश का भी सम्मान किया। संचालन नागेश कौशिक ने किया।