सुजानगढ़।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अबकी बार 400 पार का नारा पूरा होगा,मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यह कहना है चूरू जिले से भाजपा के लोकसभा के प्रत्याशी पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझड़िया का।झाझड़िया आज सुजानगढ़ विधानसभा में देव दर्शन यात्रा पर निकले हैं, इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारतीय शैली में बने वेंकटेश्वर मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की,इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि 2047 में देश विकसित भारत की श्रेणी में होगा।पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि सांसद राहुल कस्वां की भाजपा से टिकट काटने से नाराज होकर कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए हैं ।
वह बयानबाजी कर रहे हैं कि भाजपा की सोच सामन्तवादी है व किसान विरोधी है इस का जबाब देते हुए झाझड़िया ने कहा कि मुझ जैसे किसान के बेटे को टिकट दिया है क्या यह सामन्तवाद है साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए भाजपा ने किसानों के हित की योजनाओं को लागू किया है।इस दौरान पूरा मन्दिर जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया।इस देव दर्शन यात्रा में झाझड़िया ने शहर के सिद्धि गणेश मंदिर व लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर में जाकर दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया।इस दौरान पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, बीदासर पंचायत समिति की प्रधान संतोष मेघवाल,नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, बुद्धिप्रकाश सोनी,एडवोकेट श्यामनारायण राठी,प्रियांशु लड़ा, पंकज घासोलिया, राजकुमार पारीक,दीनदयाल पारीक,एडवोकेट अशोक पारीक,आलोक शर्मा, जुगल किशोर मोयल,नरेंद्र भाटी,मधुसूदन शर्मा, रविन्द्र पांडे,कमल दाधीच सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।