चूरू। चुनाव कार्य से मुक्त रहने के लिए बीमारी का बहाना अब नहीं चलेगा। जिला कलक्टर ने अस्वस्थता के कारण दायित्व मुक्ति चाहने वाले कार्मिकों के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन के आदेश जारी किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि निर्वाचन कार्य से मुक्त रहने के लिए अक्सर कार्मिकों द्वारा अस्वस्थता का उल्लेख किया जाता है। यदि किसी कार्मिक द्वारा अब निर्वाचन दायित्व से मुक्ति के लिए बीमारी के कारण का उल्लेख किया जाएगा तो उसका मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चूरू तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पीएमओ, चूरू द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए सीएमएचओ द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा।
लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान जिला शिकायत समिति गठित
चूरू, 16 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने आदेश जारी कर आम जनता व सही लोगों को असुविधा से बचाने के लिए लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, पुलिस दल द्वारा सीज किए जाने वाले कैश को रिलीज करने के हेतु जिला शिकायत समिति का गठन किया है। जारी आदेशानुसार जिला शिकायत समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सुजानगढ़ तथा कोषाधिकारी चूरू को नियुक्त किया गया है। यह समिति जब्ती के संबंध में बिना कोई प्राथमिकी/शिकायत दर्ज के जब्ती, किसी अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान से नहीं जुड़े हुए व्यक्तियों से जब्त की गई नकदी रिलीज करने की कार्यवाही मानक प्रचलन प्रक्रिया अपनाते हुए संपादित करेगी। रिलीज की जाने वाली नकदी 10 लाख रुपए से अधिक होने पर रिलीज किए जाने से पहले आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित करना होगा। —