पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस कैंप लगाकर दी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी

Spread the love

सरदारशहर । जुगनू साइन ऑफ़ होप समिति द्वारा आज सरदारशहर के पुलिस थाना में पुलिस कर्मियों के लिए फिटनेस कैंप लगाया गया । पुलिस थाने में लगे कैंप में पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारी दी गई। इस मौके पर जुगनू एनजीओ से जुड़ी हुई सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका सैनी ने बताया कि आज सरदारशहर पुलीस थाने के अंदर जुगनू संस्था द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें पुलिस कर्मियों की फिटनेस जांच की गई, जिसमें बीएमआई, वैट, कितने तरह के फेट होते हैं यह सभी जानकारी पुलिस के जवानों को दी गई है। इस दौरान वेलनेस कोच सुनील कुमार ने बताया कि आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम हमारे स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आपका स्वास्थ्य क्यों जरूरी है, फिट रहना क्यों आवश्यक है, इसी उद्देश्य से हमने यह हेल्थ चेकअप कैंप लगाया है। हम हमारी लाइफ में इतने बिजी हो जाते हैं कि हमें हमारे शरीर के ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं ऐसे में हमारे शरीर के अंदर कई सारे बदलाव आने लग जाते हैं, समय निकलने के बाद हमे पता चलता हैं की यह गड़बड़ हो गई उससे अच्छा है की हम हमारे स्वास्थ्य का ध्यान रखे, इसी उद्देश्य से हमारे द्वारा यह हेल्थ चेकअप कैंप लगाए गए हैं। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। वहीं कांता तंवर और तारा जैन हेल्थ कैंप में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert