सरदारशहर के डीपीईपी कार्यालय में शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यापकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में स्वीप कार्यक्रम के तहत मानव शृंखला बनाकर मतदान के लिए जागरूकता का अभियान चलाया गया। आगामी लोकसभा चुनावों में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इस हेतु स्थानीय स्वीप टीम द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शत – प्रतिशत मतदान करने एवं करवाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षिका सुनीता सारण ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अब एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत औसत प्रतिशत किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करना आवश्यक है। नव नियुक्त शिक्षिका कांता पूनिया ने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सरकार की ओर से भी मतदाता जागरूकता के लिए बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वर्तमान में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर ट्रेनर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही आपको बता दे की उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा के निर्देशानुसार एवं स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी दिनेशचंद्र मिश्रा एवं सहायक स्वीप अधिकारी अशोक पारीक के नेतृत्व में खण्ड सन्दर्भ केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जितेंद्र शर्मा, सम्पतराम जांगिड, राकेश सांकृत्य, मुकेश कुमार, देवीदत्त, मुकेश जांगिड़, कुलदीपसिंह, लालसिंह, नव्या, शिल्पा, पिंकेश आदि उपस्थित थे। इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में नवनियुक्त 88 अध्यापक भाग ले रहे हैं। शिविर में राज्य संदर्भ व्यक्ति जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में विभागीय दस्तावेज एवं आकलन संबंधी विविध गतिविधियों के साथ स्वीप गतिविधियां करवाई गयी। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक राकेश सांकृत्य, मुकेश कुमार ने पोस्टर प्रदर्शनी करवाई। आईटी सेल का कार्य देवीदत्त और मुकेश जांगिड ने करवाया।
Navigate Here
- Home
- डीपीईपी कार्यालय में नवनियुक्त अध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश