सुजानगढ़।राजकीय महाविद्यालय में प्लांटेशन वॉरियर्स के आर्थिक सहयोग से महाविद्यालय परिसर में पेड़ों पर पक्षियों के चुगा व पानी के लिये परिंडे लगाए गए।प्रिंसीपल विनीता चौधरी ने प्लांटेशन वारियर्स ग्रुप का आभार प्रकट हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में घरों में भी छतों पर परिण्डे लगाकर बेजुबान पक्षियों को राहत प्रदान करें।प्रिंसीपल ने यह भी बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देश पर व गोपालन विभाग द्वारा चलाये गए मिशन सरंक्षण के अंतर्गत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पक्षियों के परिण्डे पर ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर पक्षियों के लिये दाना पानी सहित परिण्डे लगाने के लिये प्रेरित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पिछले 15 सालों से लगातार इस व्यवस्था को महाविद्यालय के स्टाफ के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।इस दौरान महाविद्यालय के सोपालराम,प्रमोद कुमार,रामनिवास मेघवाल,हरिलाल जांगिड़,धन्नाराम जानू,योगेश कुमार, लक्ष्मीपत सोनी,रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।