सुजानगढ़। तहसील के गांव कोलासर के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसीलदार सुभाष स्वामी को ज्ञापन देते हुए श्याम तलाई की गोचर भूमि में हुए अतिक्रमण हटाने और सीमांकन करवाने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम की ओर से कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमी कब्जे नहीं हटा रहे हैं, बल्कि आए दिन अतिक्रमण बढ़ रहा है। जिससे गोचर भूमि कम हो रही है और गायों को चराने की समस्या भी पैदा हो रही है। ज्ञापन में यह भी लिखा कि गोचर भूमि के आसपास बसे ग्रामीण ही गोचर भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसलिए इन पर जल्दी कारवाई करके कब्जे हटाए जाएं।
गांव के बलदेव राजपुरोहित ने बताया कि मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आन्दोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में भागीरथ पुरोहित, रामेश्वर पुरोहित, बाबूसिंह पुरोहित, मोहन फौजी, गोपी तेतरवाल, सोहन तेतरवाल, इंदर सिंह, भगवानाराम, रामेश्वर लाल, इंदर मेघवाल, नारायणराम, किशोर मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।