ऐसी व फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग में इतने रूपयों का हुआ नुकसान, पटवारी व गिरदावर ने लिया नुकसान का जायजा

ऐसी व फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग में इतने रूपयों का हुआ नुकसान, पटवारी व गिरदावर ने लिया नुकसान का जायजा

Spread the love

सरदारशहर के अर्जुन क्लब के पास एक और फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगने से करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हो गया। बुधवार को पटवारी लोकेश मीणा और गिरदावर मनफूल नायक मौके पर पहुंचे और आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया। आपको बता दे की गर्मी का सीजन होने के कारण रिपेयरिंग की दुकान में भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था। उस समान में अग्नि सिलेंडर और फ्रिज व ऐसी में भरी जाने वाली गेस के कंप्रेसर सिलेंडर भी रखे हुए थे। आग लगने के बाद कंप्रेसर सिलेंडर फटने से आसपास के क्षेत्र में तेज आवाज सुनाई देने लगी और पूरे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। कंप्रेसर सिलेंडर फटने के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक कंप्रेसर सिलेंडर फटने की आवाज सुनाई दे रही थी। देखते ही देखते दुकान के बाहर से आग की लपटे निकलने लगी और आसपास के दुकान वाले और घर वाले लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में और अग्निशमन केंद्र को दी। सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन कंप्रेसर सिलेंडर फटने के डर से कोई भी पास जाने को तैयार नहीं था। आखिरकार फायर प्रभारी राजेश सैनी ने बहादुरी दिखाते हुए पास में जाकर आग पर पानी डालना शुरू किया और आखिरकार राजेश सैनी की बहादुर रंग लाई और कुछ ही क्षणों में आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया। इसके बाद दमकल के ड्राइवर सुमेरसिंह, श्री राम सैनी, फायरमैन जीवन दास, मातादीन, ओम प्रकाश ने करीब 2 घंटे तक प्रयास कर आग पर काबू पाया। इसके बाद दुकान में रखा पूरा सामान बाहर निकालकर उस पर पानी डाला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी, थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर डटे रहे और मौके पर उपस्थित भीड़ को तीतर बितर करते रहे। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। सरदारशहर के वार्ड 14 निवासी सागरमल पुत्र बुद्धाराम प्रजापत ने यह दुकान किराए पर ले रखी है और ऐसी और फ्रिज रिपेयरिंग का कार्य करता है। पटवारी लोकेश मीणा और गिरदावर मनफुल नायक की रिपोर्ट के अनुसार करीब 13 लाख रुपए का नुकसान आगजनी की घटना में हो चुका है। आसपास के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert